देशबड़ी खबरें

JNU बवाल: दीपिका पादुकोण पहुंची, आईशी से मिलकर वापस लौंटीं

नईदिल्ली,  बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण मंगलवार की देर शाम जेएनयू गईं. और वहां छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ वे प्रदर्शन में शामिल हुईं. दीपिका बिना कुछ बोले चुपचाप वहां खड़ी रहीं. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन में किसी से बात नहीं की. काफी देर वे वहीं रहीं इसके बाद बिना कुछ बोले वापस लौट गईं. हालांकि उनके इस तरह जाने पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष ने उन्हें नसीहत दी है.

बेंगलुरु में मोदी पाकिस्तान पर भी बरसे और कांग्रेस पर भी, संतों से मांगा सहयोग

आईशी घोष ने कहा, “जब आप उस पोज़िशन पर हैं तो आपको ज़रूर बोलना चाहिए.” बता दें कि दीपिका ने वहां किसी से नहीं की,  लेकिन वे हमले में घायल हुई आईशी घोष से मिलीं.

जिस वक्त दीपिका जेएनयू प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची थीं. उस वक्त जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का भाषण चल रहा था. दीपिका की मौजूदगी में कन्हैया कुमार ने भाषण दिया और आज़ादी के नारे भी लगाए. इस दौरान दीपिका चुपचाप गंभीर मुद्रा में भीड़ में खड़ी रहीं. काफी देर वहां रहने के बाद दीपिका गाड़ी में बैठकर वहां से चली गईं.

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंगग फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन को लेकर इस वक्त दिल्ली में हैं. उनकी फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशक मेघना गुलज़ार ने किया है. इसमें दीपिका के साथ विक्रांत मेसी नज़र आएंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=wq-hrbQA25Y&t=204s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button