बॉलीवुड

जॉन अब्राहम मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे: प्रेरणा अरोड़ा

फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण को प्रड्यूस करने वाले जॉन अब्राहम के प्रॉडक्शन हाउस और फिल्म निर्माण में शामिल दूसरे प्रॉडक्शन हाउस क्रिअर्ज के बीच लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। आलम यह है कि जॉन अब्राहम और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा एक दूसरे पर खुलकर आरोप लगा रहे हैं। प्रड्यूसर प्रेरणा ने एक बातचीत में कहा कि जॉन उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश करते थे। बातचीत में प्रेरणा ने यह साफ नहीं किया कि जॉन क्या कहकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं।

प्रेरणा अरोड़ा कहती हैं, कोई भी आपको यह सलाह नहीं देगा कि आप आपनी ही फिल्म के खिलाफ क्लैश करें, लेकिन जॉन अब्राहम ने यह किया। जॉन हमेशा मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश करते रहे हैं। परमाणु पहले 27 अप्रैल को आने वाली थी लेकिन बाद में उसे 2 मार्च को शिफ्ट किया गया था।

प्रेरणा आगे कहती हैं, फिल्म की म्यूजिक कंपनी ज़ी स्टूडियो को भी फिल्म के म्यूजिक को लेकर भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि जॉन अब्राहम ने एक भी गाना उन्हें नहीं दिया है। हमने फिल्म का म्यूजिक चार करोड़ में बेचा है। गानों के साथ कोई भी न्याय नहीं किया गया है क्योंकि जो भी गाने दिए गए हैं वह संतोषजनक नहीं है।

अपनी बात आगे बढ़ाती हुई प्रेरणा कहती हैं, यह बात ट्रेलर पर भी लागू होती है। हमने खुद फिल्म का ट्रेलर चार बार रिजेक्ट किया है। इसके अलावा हम फिल्म के रिलीज़ डेट को भी लेकर लड़ते रहे हैं। रही पैसे की बात, जिसे लेकर जॉन बहुत झूठ बोल रहे हैं। हमने 30 करोड रुपए जॉन अब्राहम को दिए थे और बाकी 5 करोड रुपए देने थे, जिसमें से 3 करोड रुपए जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट को फिल्म के रिलीज़ होने के पहले देने थे, जिसमें फिल्म के ओवरसीज डिस्ट्रिब्यूशन की बात शामिल थी।

फिल्म इंडस्ट्री के रूल बताते हुए प्रेरणा ने आगे कहा, फिल्म इंडस्ट्री का एक कानून है कि आप फिल्म रिलीज होने के 15 दिन पहले डिलिवरी कर देते हैं। जॉन हमेशा पैसों की मांग करते थे। जो बचे हुए 2 करोड़ रूपये थे, वह उनकी फीस है। वह पहले ही हम से 10 करोड रुपए ले चुके हैं। उन्होंने हम से यह वादा किया था कि वह 2 करोड़ रुपए छोड़ देंगे, लेकिन अब उन्हें वह पैसा चाहिए। हम पहले ही 30 करोड़ रुपए दे चुके हैं, लेकिन दो या तीन करोड़ के लिए आप ऐसा अपनी फिल्म के साथ नहीं करते हैं। मुझे लगता है जॉन अब्राहम के लिए फिल्म से ज्यादा पैसा प्रिय है।

जॉन की ओर से पब्लिश हुई पब्लिक नोटिस में कहा गया कि उन्होंने फिल्म के लिए सहयोगी प्रॉडक्शन हाउस के साथ सभी अग्रीमेंट कैंसल कर दिए हैं, लेकिन सहयोगी प्रॉडक्शन हाउस ने इसे गलत और अवैध बताया था। जॉन के प्रॉडक्शन हाउस ने एक नया बयान जारी करके कहा है कि उनका समझौता रद्द करना पूरी तरह सही है।

इस बयान में लिखा है, हमारे द्वारा समझौता रद्द करना पूरी तरह वैध है। सहयोगी प्रॉडक्शन हाउस ने कुछ शर्तों का उल्लंघन किया है, ऐसे में फिल्म के हित में हमारे पास समझौता रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। हमने हर जगह अपने कमिटमेंट्स पूरे किए और उन्हें (सहयोगी प्रॉडक्शन हाउस को) समय-समय पर इसके बारे में सूचित करते रहे। हम हर स्टेज पर अपने भुगतान का इंतजार करते। हमारी फीस को या तो देर से दिया गया या फिर हमें गलत यूटीआर नंबर दिया गया। चेक से भुगतान भी कई बार रोका गया। भुगतान में देरी, भुगतान नहीं करने की वजह से फिल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन में देर हुई जबकि हमने तय वक्त पर ही इसकी शूटिंग पूरी कर ली थी। कई बार याद दिलाने के बावजूद भी, उन्होंने हमारे साथ डिस्ट्रिब्यूशन प्लान नहीं शेयर किया। तीसरी पार्टी के साथ डील में हमारे साथ कोई पारदर्शिता नहीं रखी गई।

जारी बयान में आगे लिखा है, हमारे साथ गलत वादे किए गए जिससे कि प्रॉजेक्ट पर लगने वाला महत्वपूर्ण समय बर्बाद हुआ। वह ऐसा दूसरी फिल्मों के साथ भी कर चुके हैं। अत: हमने उनके साथ अपना समझौता रद्द कर दिया है। भविष्य में अगर उनके द्वारा फिल्म को नुकसान पहुंचाने या हमारे प्रॉडक्शन हाउस को बदनाम करने की कोशिश की जाती है, तो हम कानूनी कदम भी उठाएंगे। गौरतलब है कि इस विवाद के चलते परमाणु फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button