रायपुर में पत्रकारों पर हमला, कैमरा तोड़ा, रिपोर्टिंग के दौरान असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी
पत्रकारों पर हमले की बढ़ रही हैं घटनाएं

रायपुर | 12 जुलाई 2025 : राजधानी रायपुर में एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्टिंग के दौरान भावना नगर क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक पत्रकार और कैमरामैन पर हमला कर दिया। इस हमले में न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि कैमरा भी तोड़ दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है, जहां एक मारपीट की खबर को कवर करने गए पत्रकार जब एक पक्ष से बातचीत कर लौट रहे थे, उसी दौरान वहां मौजूद कुछ उपद्रवियों ने अचानक हमला बोल दिया। उन्होंने पत्रकारों को काम करने से रोका, गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रेस क्लब ने SSP को सौंपा ज्ञापन
घटना की जानकारी सामने आने के बाद रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और शहर के पत्रकारों ने एकजुट होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
प्रेस क्लब ने यह भी स्पष्ट किया कि रिपोर्टिंग के दौरान हमला होना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्यायिक कार्रवाई की मांग की है।