entertainment

JugJugg Jeeyo हंसाती तो है, पर बॉलीवुड के बुरे दौर को…

शादी के बाद जब प्रेमी-प्रेमिका, मियां-बीवी बनते हैं, तो प्यार की परिभाषा कैसे पूरी तरह बदल जाती है. इसी पर आधारित है, फिल्म जुग जुग जियो. शादी हमारी फिल्मों की दुनिया का पसंदीदा विषय रहा है, हर दशक में इसे अलग अलग और मनोरंजक तरीके से पेश किया जाता रहा है. इस फिल्म में भी हल्के फुल्के अंदाज में, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ अनिल कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी के, दो जेनरेशंस की शादीशुदा जिंदगी की कशमकश को दिखाया है. इधर अक्षय कुमार ने JugJugg Jeeyo टीम को शुभकामनाएं भेजते हुए एक वीडियो शेयर किया.

इस फिल्म में कॉमेडी के साथ इमोशंस के कुछ खास पल हैं. जो थोड़ा हंसाते हैं और कभी सोचने पर मजबूर करते हैं. लेकिन फिल्म पूरी तरह दिल तक नहीं पहुंच पाती. कुल मिलाकर एक पारिवारिक लेकिन मौजूदा वक्त की फिल्म बनाने की कोशिश है जुग जुग जियो. कहानी शुरू होती है पंछी कूक्कू यानी वरुण धवन और नैना यानी कियारा आडवाणी के प्यार और फिर शादी से. शादी के बाद कहानी पहुंच जाती है कनाडा. जहां इनका प्यार नफरत में बदल चुका है और तलाक की नौबत आ गई है.

अपनी छोटी बहन गिन्नी की शादी के चक्कर में कूक्कू और नैना भारत अपने घर आते हैं. दोनों फैसला करते हैं कि सही मौके पर अपने तलाक की बात परिवार को बता देंगे. लेकिन यहां आकर इन्हें पता चलता है कि कूक्कू के पापा भीम यानी अनिल कपूर खुद अपनी बीवी गीता यानी नीतू कपूर को तलाक देना चाहते हैं.

ऐसे में इनका तलाक और मां बाप के तलाक से रिश्तों का एक नया तूफान आता है. और बाद में शादी ब्याह के नाच गाने के साथ तलाक के पूरे ड्रामे के साथ टूटे रिश्ते जुड़ जाते हैं. साथ ही बहन गिन्नी को भी अपनी होने वाली शादी के खोखलेपन का एहसास होता है, लेकिन अंत में सब कुछ ऑल इज वैल हो जाता है.

निर्देशक राज मेहता ने इससे पहले धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म गुड न्यूज बनाई थी, जो दर्शकों ने काफी पसंद की थी. इस बार भी राज ने अपने उसी हास्य रस से इस फिल्म में जान डाली है. भूल भूलइया 2 के बाद एक और कामडी फिल्म परिवार को सिनमाघरों तक खींच लाए यही इस फिल्म का प्रयास है. तो आप भी इस फिल्म को देखकर आ चुके हैं, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं, जिससे लोगों को पता चल सके कि उन्हें ये फिल्म देखनी चाहिये या नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button