
कोरिया , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान ने योजना से जुड़ी महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। गार्मीण क्षेत्रों में अपनी स्वयं की आजीविका का संचालन कर अपने परिवार को संभाल रही महिलाएं इसका जीता जागता उदाहरण हैं। ऐसी ही कहानी है ललिता दीदी कीविकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत आनी में रोशनी महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य ललिता दीदी ग्राम पंचायत आनी में ही सक्रिय महिला का कार्य भी करती हैं।
समूह से प्राप्त वित्तीय सहायता से सेंट्रीग प्लेट किराए पर देने की आजीविका शुरू की। जिससे दिसम्बर 2020 में प्रारंभ किये इस काम से 8 माह में ही ललीता दीदी को अच्छी आमदनी प्राप्त हुई। इस काम से उन्हें अब तक 80 हजार रूपए से अधिक की शुद्ध आय हो चुकी है।
ललीता दीदी बताती हैं कि उनके पति 4-5 सालों से राज मिस्त्री एवं ठेके पर घर बनाने का कार्य कर रहे हैं।जिससे उन्हें प्रति माह 10 हजार रूपयो तक की आय प्राप्त हो जाती है।
अपने परिवार की आय बढ़ाने के उददेश्य से ललिता ने समूह के सभी सदस्यों की सहमति से समूह को प्राप्त सी आई एफ की 60 हजार रूपए की राशि को लोन के रूप में लेकर तथा 35000 रूपए की राशि स्वयं निवेश कर कुल 95 हजार रूपए में 450 सेंट्रीग प्लेट से ही कार्य कर रहे थे इसलिए इस कार्य को आगे बढ़ाने में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई।
ये खबर भी पढे –डेढ़ लाख रूपये के वर्मी खाद् का विक्रय साढ़े चार लाख रूपये का खाद् बेचने का प्रयास
कार्य से प्राप्त आय का उपयोग करते हुए मार्च 2021 में उन्होनें 95 सेंट्रीग प्लाई भी खरीद ली।
ललीता दीदी एवं उनके परिवार ने सेंट्रीग प्लेट किराए पर देने का यह कार्य दिसम्बर 2020 में प्रारंभ किया था और बहुत ही कम समय उन्हें इस कार्य से अच्छी आमदनी प्राप्त हुई। 8 माह में ही ललीता दीदी को 80000-85000 रूपए की शुद्ध आय हो चुकी है। जिससे ललीता दीदी और उनका परिवार काफी खुश है और बड़े ही हर्ष के साथ ललिता दीदी बताती है कि बिहान के इस वित्तीय सहायता से अब उनके परिवार की आय दो गुनी हो गई है।
राज मिस्त्री के कार्य से जहा उनके परिवार को प्रतिमाह 10000 रूपए तक की आय प्राप्त हो जाती थी, अब वही आय बढ कर 20 से 25000 रूपए हो चुकी है।
रोशनी महिला स्वंय सहायत समूह की ललिता दीदी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडकर एवं बिहान से वित्तीय सहायता प्राप्त कर समूह की अन्य दीदीयों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने हेतु प्रेरणा दे रही है एवं वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहायता प्रदान कर रही है।