ज्योतिरादित्य के बेटे ने कहा सत्ता का भूखा नहीं रहा हमारा परिवार

भोपाल: (Fourth Eye News) एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद उनके पुत्र महानआर्यमन सिंधिया का रिएक्शन आया है, उन्होने अपने पिता के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि उनका परिवार कभी भी सत्ता का लालची नहीं रहा है ।
महाराजा के बिना आईसीयू में गई कमलनाथ सरकार !
महानआर्यमन ने कांग्रेस से नाता तोड़ने पर अपने पिता के फैसले का स्वागत किया और ट्वीट करते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि उन्हें यह करना पड़ा लेकिन ‘अपने लिए यह स्टैंड लेने पर मुझे अपने पिता पर गर्व है। एक विरासत से इस्तीफा देने के लिए साहस चाहिए। मैं यह कह सकता हूं कि मेरा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा।’ उन्होंने कहा, ‘भविष्य में देश और मध्यप्रदेश के प्रभावी बदलाव के लिए हम वादा करते हैं।’
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन ने अपनी प्रबंधक की डिग्री अमेरिका के विश्विवद्यालय से पिछले साल पूरी की है। परीक्षा के कारण वह लोकसभा चुनावों में अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सके थे। अब, वह अपने पिता के राजनीतिक कार्यों में सहयोग करते हैं ।