कबीरधाम पुलिस ने 50 लाख की गांजा तस्करी पकड़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ा प्रहार किया है। ओडिशा से दिल्ली की ओर जा रहा एक ट्रक कबीरधाम में रोक दिया गया — और जब पुलिस ने उसमें झांका, तो ट्रक के भीतर बना “सीक्रेट चैंबर” चौंकाने वाला सच उगल बैठा।
इस छिपे हुए तहखाने से 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
गुप्त सूचना से खुला जाल
चिल्फी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक इलाके से गुजरने वाला है। पुलिस ने पंजाब नंबर (PB 02 EJ 3009) वाले ट्रक को रोका और जब बारीकी से जांच की, तो उसके भीतर बना एक खास चैंबर मिला। इसी चैंबर में गांजा छुपाया गया था।
हरियाणा और राजस्थान के तस्कर गिरफ्तार
ट्रक से गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान ईश्वर सिंह (झज्जर, हरियाणा) और रामु सिंह परमार (धौलपुर, राजस्थान) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि यह माल ओडिशा से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
कबीरधाम पुलिस का नशे के खिलाफ मोर्चा
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि, “नशे के कारोबार में जो भी लिप्त मिलेगा, चाहे तस्कर हो या सहयोगी, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले को नशे से मुक्त रखने के लिए लगातार जारी रहेगा।
इस साल अब तक कबीरधाम पुलिस ने 14 मामलों में कार्रवाई करते हुए 41 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। कुल मिलाकर 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया है। हाल ही में नशीली दवाओं के एक बड़े सप्लायर को रायपुर से भी पकड़ा गया है।