देशबड़ी खबरें
कंगारूओं को भी होती है, इंसानों की मदद की जरुरत यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने रिसर्च कर बताया

जानवरों और इंसानों की दोस्ती की मिसालें तो हमेशा से दी जाती है. कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार साथी माना जाता है क्योंकि कुत्ते इंसानों की बात आसानी से समझते हैं और जल्द ही घुल मिल जाते हैं । एक रिसर्च में हाल ही ये खुलासा हुआ है कि कुत्तों की तरह कंगारू भी इंसानी व्यवहार को बहुत अच्छे से समझते हैं और मदद मांगते हैं.
सिडनी यूनिवर्सिटी और रोहेम्पटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने रिसर्च में 11 कंगारूओं को शामिल किया था । जो ऑस्ट्रेलिया के कई चिड़ियाघरों में रहते थे। इस रिसर्च में कहा गया है कि कंगारू मनुष्यों के साथ पालतू जानवरों जैसे कुत्तों, घोड़ों और बकरियों की तरह ही संवाद कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में तीन स्थानों पर इस रिसर्च को पूरा किया गया ।