
कांकेर : हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड के 121 जनप्रतिनिधियों ने नया रायपुर का भ्रमण 16 और 17 अप्रैल को किया गया । इनके द्वारा गांव-गांव से विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे नीम, अमरूद, पपीता, मुनगा और कटहल के पौधे को लेकर नया रायपुर में रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के पीछे ग्राम पचेड़ा में रोपित किया गया। भ्रमण दल को जंगल सफारी, नया मंत्रालय भवन, 5डी मूवी, पुरखौती मुक्तांगन, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय, परसदा में शहीद वीर नारायणसिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, विधानसभा भवन, माना हवाई अड्डा और वल्लभाचार्य जी के जन्म स्थलीय चंपारण आदि को दिखाया गया।
जनप्रतिनिधियों ने नया रायपुर का भ्रमण
जनप्रतिनिधियों को जंगल सफारी का भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात भ्रमण दलों द्वारा अपने गांव से लाए गए पौधे, पानी और मिट्टी से रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय खेल मैदान में फलदार पौधो को रोपण किया गया । इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों को पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कराया गया जहां पर बस्तर की कलाकृति को आकर्षक रूप से प्रदर्शित की गई है। छत्तीसगढ़ आवासयी परिसर में जनप्रतिनिधियों के मध्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों को मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम और 5 डी मुुवी दिखाई गई जिसमें सरकार की साढे 14 वर्ष के योजनाओं की उपलब्धियों को दिखाई गई एवं कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया जिसमें कई प्रकार के धान के किस्मों का संग्रहण कर प्रदर्शित किया गया। चारामा के जनपद पंचायत और नगर पंचातय के जनप्रतिनिधियों ने भ्रमण का लाभ लेकर अपने-अपने ग्राम पंचायत को विकसित की धारा से जोडऩने प्रोत्साहित किया गया है।