नईदिल्ली : आईपीएल: सफर को बीच में छोडक़र स्वदेश लौटेंगे 4 दिग्गज प्लेयर्स!

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 टूर्नमेंट लगभग आधा सफर तय कर चुका है। अब स्थिति साफ होने लगी है कि कौन-कौन सी टीम प्लेऑफ का सफर तय करेंगी। ऐसे में खिलाडिय़ों का फिट रहना भी अपने आप में एक चुनौती है क्योंकि आगे हारने का चांस नहीं लिया जा सकेगा। लेकिन सफर की शुरुआत में ही प्लेयर्स के जख्मी होने का झटका खानेवाली तीन टीमों के लिए फिर एक बुरी खबर आई है।
अब स्थिति साफ होने लगी है कि कौन-कौन सी टीम प्लेऑफ का सफर तय करेंगी
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स के कुल 4 विदेशी खिलाडिय़ों को आईपीएल के सफर को बीच में ही छोडक़र जाना होगा। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं। इनमें मोईन अली (आरसीबी), क्रिस वोक्स (आरसीबी), मार्क वुड (सीएसके) और बेन स्टोक्स (आरआर) का नाम शामिल है।
कुल 4 विदेशी खिलाडिय़ों को आईपीएल के सफर को बीच में ही छोडक़र जाना होगा
इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 24 मई से शुरू होनेवाली है। जानकारी के मुताबिक, ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज शुरू होने से लगभग एक हफ्ते पहले (17 मई के आसपास) अपने देश लौट जाएंगे। इस सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है
आईपीएल में सीएसके के लिए मार्क वुड ने अच्छी गेंदबाजी की है, वहीं क्रिस वोक्स भी कुछ वक्त के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप लगा चुके हैं। वहीं आईपीएल 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स फेल हुए, उन्हें 12.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। मोइन अली ने फिलहाल आरसीबी के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला है।