छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कवर्धा में नवरात्र पर कन्या पूजन: बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश

रायपुर, 30 सितंबर 2024। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ कार्यक्रम के तहत कबीरधाम (कवर्धा) में भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बेटियों के प्रति सम्मान बढ़ाना, उनकी शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा क्या बोले ?

Kanya Pujan on Navratri in Kawardha A message of respect and empowerment of daughters1

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने खुद कन्याओं का पूजन कर उन्हें फूल माला, कुमकुम, चंदन, चुनरी और दीप प्रज्वलित कर आशिर्वाद दिया। उन्होंने कन्या भोज का शुभारंभ करते हुए कहा—”‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। बेटियों की रक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देना ही समाज और देश के विकास की नींव है।”

विजय शर्मा ने कहा कि बेटियों का सर्वांगीण विकास और आत्मसम्मान की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।

समाज के जनप्रतिनिधि व प्रशासन की भागीदारी

इस कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, जनपद अध्यक्ष गणपत सुषमा बघेल, जिला पंचायत सभापति रामकुमार भट्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा तथा जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने कन्याओं का पूजन, श्रृंगार व भोजन कराकर उन्हें सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button