कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा : जनता कांग्रेस की बैठक में आन्दोलन छेडऩे का निर्णय

कोरबा : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की बैठक जिला कार्यालय में हुई। बैठक में शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आन्दोलन छेड़े जाने का निर्णय लिया गया। आगामी 14 जून को सुभाष चौक में धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टोरेट घेराव का ऐलान किया गया है।बैठक में कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल, कोरबा विधानसभा प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल, कोरबा विधानसभा प्रभारी पवन अग्रवाल, कटघोरा विधानसभा प्रभारी दीपनारायण सोनी, रामपुर विधानसभा प्रभारी अर्चना उपाध्याय ने घंटाघर में आयोजित विशाल आमसभा की ऐतिहासिक सफलता का श्रेय तपती दोपहरी में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दिया।

बैठक जिला कार्यालय में हुई

बैठक के दौरान पार्टी के आगामी रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि 14 जून को ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने व समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टोरेट का घेराव, धरना प्रदर्शन सुभाष चौक निहारिका से किया जाएगा। जनता कांग्रेस ने तीन बिंदु को प्रमुखता से रखा। इनमें पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों पर हो रही वृद्धि पर रोक लगाने व कीमत को कम करने, कोरबा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती,

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/channel/UCwMyzCZtrR0m0iILnCpk3TQ

अचानक बिजली गुल हो जाना, सुधारने में विद्युत विभाग की ओर से बेवजह देरी करना और उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल देकर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताडि़त करना, शहर को प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाना शामिल है। इस आशय की जानकारी  जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button