शादी के एक साल बाद प्रेग्नेंट हुईं कटरीना कैफ, वीडियो से हुआ खुलासा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में से एक हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। 9 दिसंबर 2021 को यह कपल शादी के बंधन में बंधे थे। ऐसे में यह जोड़ा 9 तारिक को अपनी शादी की पहली सालगिराह मनाने जा रहे हैं। सालगिराह से पहले कैट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक से सबकी नजरे अपनी ओर खींच लिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में कैट ब्लू टी-शर्ट और जींस में नजर आ रही है। खुले बालों के साथ ब्लैक गॉग्लस पहन कैटरीना काफी स्टाइलिस लग रही है। फैंस कैटरीना के इस लुक की बहुत तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस वीडियों को देख कैटरीना के प्रेग्नेंसी के भी कयास लगा रहे हैं।
शादी के बाद ज्यादा वर्क शेड्यूल होने के कारण दोनों कहीं बाहर नहीं जा पाए थे। लेकिन जल्द ही दोनों एक साथ टाइम स्पैंड करने बाहर जाने वाले हैं। खबर हैं कि, कैटरीना और विक्की अपनी फर्स्ट एनीवर्सरी को लेकर काफी इक्साइटेड हैं और अपने इस खास दिन को और भी खास बनाने कपल मालदीव जाने वाले हैं। कैटरीना और विक्की ने अपनी फर्स्ट मैरिज एनीवर्सरी के लिए मालदीव में एक रोमांटिक गेटवे प्लान किया है। एनिवर्सरी से पहले कपल अपने परिवार के साथ पूजा-पाठ करेंगे। विक्की की मां वीना कौशल ने दोनों को आशीर्वाद देने के लिए पंडित भी बुलाया है।
वही दोनों के वर्कफ्रंट की बात करे तो, कैटरीना फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएगी, जिसमें वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। वहीं विक्की कौशल की बात करें तो वह इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा विक्की जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगे।