सुकमा: मुठभेड़ में महिला समेत दो वर्दीधारी नक्सली ढेर
सुकमा, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर में हुई 4 जवानों की शहादत के दो दिन बाद आज पुलिस ने सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में एक वर्दीधारी महिला नक्सली समेत दो हार्डकोर नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंह ने बताया कि मोरपल्ली इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना लगातार मिल रही थी, इसी सूचना के मद्देनजर इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही थी। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे मोरपल्ली के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से जमकर हुई गोलीबारी में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, वहीं कुछ और नक्सलियों मारे जाने और घायल होने की खबर है। एक महिला समेत दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान बंदूक, बम, विस्फोटक एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गयी हैं।