छत्तीसगढ़
केदारनाथ मंदिर की दीवारें, छत सोने की 550 परतों से सजी
देहरादून। केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारों और छत को 550 सोने की परतों से सजाया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि तीन दिन पहले 18 घोड़ों के खच्चरों के माध्यम से परतों को केदारनाथ पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि 19 कारीगरों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के दो अधिकारियों की देखरेख में सोने की परतें लगाने का काम किया था.