छत्तीसगढ़
निजी स्कूल संघ के 6 ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत

कोरबा जिला स्तरीय निजी स्कूल संघ को अपनी सुविधा अनुसार 11 ब्लाक बनाया गया है। राज्य संघ के प्रमुख सदस्य परमेस्वर देवांगन के अनुसंशा पर अध्यक्ष अक्षय दुबे ने सचिव संदीप केसरवानी, प्रचार सचिव शिवशंकर जायसवाल के सहयोग से 6 ब्लॉक अघ्यक्ष मनोनीत किया गया जो इस प्रकार है l
टघोरा से ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक से श्रीमती विमलेश सिह ठाकुर, हरदी बाजार ब्लॉक से रमाकांत गुरुद्वान, पाली ब्लॉक से बी आर गोपाल ,बालकों ब्लाक से गोपाल दास एवं दीपका ब्लाक से धरमलाल तिवारी मनोनीत किए गए हैं।