Nisarg Cyclone: देश में तबाही मचाने आ रहा है एक और तूफान

नईदिल्ली, हाल में आए चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के बाद अब कोरोना से जूझ रहे देश पर अब एक और तूफान ‘निसर्ग'(Nisarg Cyclone) का खतरा मंडरा रहा है। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सुपर साइक्लोन अम्फान के तबाही मचाने के बाद अब चक्रवात निसर्ग (Nisarg Cyclone)पश्चिमी तट पर अरब सागर के ऊपर बनना शुरू हो गया है और महाराष्ट्र व गुजरात के कुछ हिस्सों से टकरा सकता है।
बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ (Nisarg Cyclone)आज या कल में महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलों में दस्तक दे सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तट के लिए एक ‘येलो’ चेतावनी जारी की है।
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के बाद हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से 3 जून की शाम या रात तक टकरा सकता है। ऐसे में एनडीआरएफ ने गुजरात में पहले ही 13 टीमें तैनात कर दी है, जिनमें से दो टीमों को रिजर्व रखा गया है।
इसके अलावा महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें से सात टीमों को रिजर्व रखा गया है। जबकि एक-एक टीम दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली में तैनात की गई है। एनडीआरएफ निचले तटीय इलाकों से लोगों को खाली कराने में राज्य सरकारों की मदद कर रहा है। वही, महाराष्ट्र सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग (Nisarg Cyclone)से मद्देनजर मुंबई और आस पास के जिलों के लिए सोमवार को अलर्ट जारी किया। तूफान के तीन जून को राज्य के तट पर पहुंचने की आशंका है।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अरब सागर में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय जिले, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि ऐसे वक्त में बिजली आपूर्ति बिल्कुल बाधित नहीं हो जब राज्य कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है और विभिन्न अस्पतालों में हजारों मरीजों का इलाज चल रहा है।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।