शराब के लिए पैसे मांगकर की गुंडागर्दी, खरोरा पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव में शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर राहगीरों और पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 20 अगस्त की शाम की है, जब बालाजी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे एक युवक को तीन आरोपियों ने घेर लिया।
आरोपियों की पहचान मनीष वर्मा (20), भूपेश धीवर (20) और मासूम वर्मा (21) के रूप में हुई है। इन युवकों ने पहले युवक से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि हाथापाई पर उतर आए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से भी पैसे मांगे और इनकार मिलने पर बटनदार चाकू दिखाकर धमकी दी।
पीड़ित युवक को आरोपियों ने मुक्कों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 21 अगस्त को तीनों आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से एक बाइक और एक बटनदार चाकू भी बरामद हुआ है।
तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
खरोरा पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।