रायपुर । देश में इंडिया नाम को लेकर चल रही बहस और राजनीति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयान इंडिया सफलता नहीं दिला सकता हमने भी नारा दिया था लेकिन सफल नहीं हुए, अब इनकी हर सुनिश्चित है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तो यही स्थिति है कि राष्ट्रपति द्वारा निमंत्रण पत्र मिला है। पहले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की ओर से निमंत्रण आता था अब प्रेसिडेंट ऑफ भारत की तरफ से आया है।
I.N.D.I.A. शब्द से इतनी नफरत क्यों है? राष्ट्रपति भवन में ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम से भेजे गए G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें राष्ट्रपति से निमंत्रण पत्र मिला और अब तक हमें इंडिया के राष्ट्रपति’ से निमंत्रण पत्र मिलता था, लेकिन यह समय आ गया है ‘भारत के राष्ट्रपति’ से, इंडिया से इतनी दिक्कत?…इस देश को भारत कहा जाता है, भारतवर्ष भी कहा जाता है और इंडिया भी कहते हैं। कितने नाम से देश को जाना जाता है।अब आपको नाम से परहेज है। आज जब इंडिया नाम से गठबंधन बना है तब उनको परहेज हो गया है।अब यदि कल कोई संगठन बने और उसका नाम भारत हो तो क्या वो भी बदलेंगे?उन्होंने कहा, ‘‘यह नाटक केवल इसलिए है, क्योंकि विपक्ष ने स्वयं को एकजुट कर अपना नाम ‘इंडिया’ रखा’’।