रिंकू सिंह की धूम, एशिया कप से पहले धमाका!

गर्मी की दोपहर में जैसे कोई बम फटा हो, वैसे ही यूपी प्रीमियर लीग 2025 के मैदान पर रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से आग लगा दी। गुरुवार को मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए रिंकू ने गोरखपुर लायंस के खिलाफ ऐसा तूफानी शतक जड़ा कि पूरा स्टेडियम दंग रह गया। 45 गेंदों में शतक, और कुल मिलाकर 48 गेंदों पर 108 रनों की बिजली की पारी, जिसने हर दर्शक की सांसें रोक दी।
रिंकू ने कप्तानी की पारी में वही जादू दिखाया, जिसने उन्हें सुपरस्टार बनाया था। आखिरी ओवरों में उनका बल्ला ऐसा चमका कि बल्ले से छक्के और सिक्से बरसाने लगे। 6 गेंदों पर 5 छक्के लगाने का कारनामा दोहराया, जैसे आईपीएल 2023 में KKR के लिए अंतिम ओवर में किया था।
यह धमाकेदार प्रदर्शन एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए किसी वरदान से कम नहीं। पिछले साल की ठंडी फॉर्म के बाद अब रिंकू सिंह का पुनरागमन भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी है। लग रहा है कि इस बार मैदान पर रिंकू की बरसात फिर से शुरू होगी!
तो तैयार हो जाइए, क्रिकेट के इस नए-पुराने जादूगर के जलवे देखने के लिए!



