कोलकाता : मतगणना शुरू, टीएमसी सबसे आगे

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 14 मई को हुए पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार को शुरू हो गई है। सुबह 10 बजे तक हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस 1800 ग्राम पंचायत सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं 100 सीटों पर बीजेपी और 30 ग्राम पंचायत सीटों पर सीपीएम ने बढ़त बनाई है।पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए सभी 291 मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि 14 मई को पश्चिम बंगाल में 621 जिला परिषदों, 6,123 पंचायत समितियों और 31,802 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था।
सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस 1800 ग्राम पंचायत सीटों पर बढ़त बनाए हुए है
पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं, वहां 16 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से मतदान कराए गए थे। 16 मई को हुगली में 10 मतदान केन्द्रों , पश्चिम मिदनापुर में 28 मतदान केन्द्रों, कूचबिहार में 52 मतदान केन्द्रों, मुर्शिदाबाद में 63 मतदान केन्द्रों, नादिया में 60 मतदान केन्द्रों, उत्तर 24 परगना में 59 मतदान केन्द्रों, मालदा में 55 मतदान केन्द्रों , उत्तर दिनाजपुर में 73 मतदान केन्द्रों और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराया गया था।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं,
जानकारी के मुताबिक, 48,650 ग्राम पंचायत सीटों में से 16,814 सीटें इस बार खाली रह गईं। पंचायत समिति की कुल 9,217 सीटों में से 3509 सीटों पर पर्चा नहीं भरा गया। वहीं जिला परिषद की 825 सीटों में से 203 सीटों पर उम्मीदवार खड़े नहीं हुए थे।