बालकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश, जल-जंगल यात्रा कार्यक्रम में भागीदारी

बलौदाबाजार वनमंडल में सेवा पर्व 2025 के तहत आयोजित “जल-जंगल यात्रा” कार्यक्रम में प्राथमिक शाला झालपानी के बच्चों को जल, जंगल और पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बच्चों को जल संकट, प्लास्टिक प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने शपथ ली कि वे प्लास्टिक का उपयोग कम करेंगे और सफाई का ध्यान रखेंगे।
यह आयोजन सोनाखान परिक्षेत्र के कोसमसरा सर्किल के बीट उत्तर झालपानी में प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल आस्था यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में हर व्यक्ति के छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। स्कूल शिक्षक, प्रधान पाठक, ग्राम पंचायत के सरपंच, वन प्रबंधन समिति के सदस्य, चौकीदार और श्रमिक भी मौजूद थे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।




