छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कोंडागांव में पुनर्वास केंद्र की शुरुआत: कौशल प्रशिक्षण के साथ नई जिंदगी की राह

रायपुर। शासन की पुनर्वास नीति पुना मार्गेम—पुनर्वास से पुनर्जीवन के तहत कोंडागांव जिले में पुनर्वासित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को ग्राम देवखरगांव में नए पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता कोर्राम, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतू उसेण्डी, जिला पंचायत सदस्य नंदलाल राठौर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने शासन की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर बेहतर जीवन गढ़ने, सही दिशा चुनने और कौशल प्रशिक्षण के जरिए रोजगार शुरू करने की अपील की। कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने बताया कि इस केंद्र में संगीत, खेलकूद और मनोरंजन सहित कई गतिविधियाँ होंगी, वहीं रुचि के अनुसार अन्य प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा ने कहा कि पुना मार्गेम पहल से भटके हुए लोग फिर से विकास की राह पकड़ रहे हैं। केंद्र में निःशुल्क आवास, भोजन और कौशल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी।

केंद्र में लाइब्रेरी व ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के माध्यम से निरक्षरों को साक्षर बनाया जाएगा। पुनर्वासित व्यक्तियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण, खेल एवं जीवनशैली, परामर्श, सांस्कृतिक भ्रमण, 10 हजार रुपए मासिक स्टाइपेंड और वेलकम किट भी प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान पुनर्वासित व्यक्तियों को पुनर्वास किट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान और जनपद पंचायत सीईओ उत्तम महोबिया उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button