छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबड़ी खबरेंबस्तर

दंतेवाड़ा : 5 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा :  जिले के किरंदुल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं यहाँ चोलनार ब्लास्ट में शामिल 5 और माओवादियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
गिरफ्तार सभी माओवादी जनमिलिशिया सदस्य है। किरंदुल थाना क्षेत्र के पेरपा और पीरनार से बामन कुंजामी, कोसा, देवा कुंजामी, भीमा नेताम, बमन कर्मा इन सभी पाचो माओवादियो की गिरफ्तारी की गयी है। सभी माओवादी पिछले 4 सालों से माओवादी संगठन में थे सक्रिय। नक्सली बेनर पोस्टर लगाना, बड़े नक्सली लीडर की मीटिंग की गाँव मे व्यवस्था करना, पुलिस वालों की रेकी करना, संतरी ड्यूटी जैसे कई काम करते थे। चोलनर ब्लास्ट में 7 जवान हुए थे शहीद।

2 ) जगदलपुर : पीएम योजना से जनता के पक्के मकान का सपना हो रहा पूरा-बाफना

जगदलपुर : विधायक संतोष बाफना नगरनार मण्डल के ग्राम पंचायत हल्बाकचोरा एवं गरावण्डकला पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गरावण्डकला के पुजारीपारा, बड़े गरावण्ड, पुजारीपारा, भाटागुड़ा, पटेलपारा, शासन कचोरा, मंगडू कचोरा, हल्बाकचोरा पहुंचकर ग्रामीणों से मिले। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की रमन सरकार गांव गरीब व किसानों को ध्यान में रखकर योजना बना रही है। वहीं प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना की शुरूआत की, जिससे महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है। इसके साथ ही पीएम आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्का मकान का सपना पूरा हो रहा है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अर्जून सेठिया ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक ने गरावण्डकला पंचायत को टैंकर भी प्रदान किया। इस दौरान जिला जपं अध्यक्ष पदलाम नाग, अर्जुन सेठिया, श्रीधर ओझा, संजय पटेल, राजेश शर्मा, दयमती कश्यप, खमेश्वरी कश्यप, मनोरथ चालकी, मोहन सेठिया, प्रहलाद, देवीसिंह, रामचंद्र, शंकर कश्यप, कुंती कश्यप, कुंती बघेल, रामदास पुजारी, ईश्वर पुजारी व चैतू राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button