कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा : एक तीर्थ यात्रा है छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा-मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह

कोरबा : मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने करतला विकासखंड मुख्यालय पहुंचकर कोरबा जिले में विकास यात्रा की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने करतला क्षेत्र के निवासियों को 183 करोड़ 90 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। करतला विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित आमसभा में उमड़े जन समुदाय को संबोधित करते हुए डा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा वास्तव में तीर्थ यात्रा है, जो छत्तीसगढ़ का सुखद भविष्य सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा विकास यात्रा के रूप में इस तीर्थ यात्रा ने छत्तीसगढ़ वासियों को विकास का धर्म, विकास का मर्म और विकास का कर्म सिखाया है। निश्चित ही आने वाले समय में छत्तीसगढ़ विकास की नई उंचाईयां छुयेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोरबा में स्थापित देवी मां सर्वमंगला, चैतुरगढ़ की माता महिषासुर मर्दनी, कटघोरा की मां कोसगई,

मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, कोरबा जिले में विकास यात्रा की शुरूआत की

पोंड़ीउपरोड़ा की मां मातिन दाई सहित नरसिंह गंगा में विराजे भगवान शिव को भी प्रणाम करते हुए उनसे पूरे छत्तीसगढ़ की शांति, समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा प्रदेश के जन-जन को धन्यवाद देने और उनका आशीर्वाद लेने की यात्रा है। इस यात्रा में माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं के उत्साह ने हमें विकास के लिए सतत प्रयास करने का रास्ता दिखाया है। विकास यात्रा में जो भीड़ उमड़ रही है, वह छत्तीसगढ़ सरकार की विकास और विश्वास की नीतियों पर जनता की मोहर लगाती है।

यात्रा में माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं के उत्साह ने हमें विकास के लिए सतत प्रयास करने का रास्ता दिखाया है

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता की कड़ी मेहनत और खून-पसीने का सम्मान करने की यात्रा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बिना ब्याज का कृषि ऋण दिया है। 28 करोड़ रूपये धान बोनस के रूप में कोरबा के किसानों के लिए जारी कर दिए गये हैं। डा. रमन सिंह ने कहा कि आने वाले दो महिनों में कोरबा जिले के सभी गांवो, मजरो-टोलों तक बिजली पहुंच जायेगी। अब कहीं अंधेरा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा तेंदूपत्ता संग्राहकों को साढ़े चार सौ रूपये के मानक बोरा से बढ़ाकर ढाई हजार रूपये मानक बोरा दर करके तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनकी मेंहनत का सहीं दाम छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया है। वनवासियों को पैरो में कांटा न लगे इसके लिए चरण पादुकाएं दी जा रही हैं।

दो महिनों में कोरबा जिले के सभी गांवो, मजरो-टोलों तक बिजली पहुंच जायेगी

नि:शुल्क नमक और बीमार होने पर ईलाज के लिए नि:शुल्क पचास हजार रूपये तक की सुविधा छत्तीसगढ़ सरकार ने ही मुहैया कराई है। सरकार की योजनाओं से गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे पर संतोष और मुस्कान है जो विकास का सही पर्याय है। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि करतला सहित पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण संदेश भिजवाया है। प्रधानमंत्री ने कहलाया है कि अब किसी भी गरीब को ईलाज के लिए कहीं भटकना नहीं होगा। गरीबों की कैंसर, लीवर, किडनी, घुटना बदलने से लेकर कई जानलेवा गंभीर बीमारियों का ईलाज अब सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसी बीमारियों के लिए केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रूपये तक नि:शुल्क ईलाज की सुविधा दे रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 37 लाख परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा

विकास यात्रा के दौरान करतला पहुंचे मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चूल्हे में खाना बनाने वाली माताओं, बहनों की धुंए से होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू की है और इस योजना को आगे विस्तारित किया जा रहा है। डा. सिंह ने बताया कि अब आने वाले समय में सभी अनुसूचित जाति और जनजाति परिवारों को भी नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिल जायेगा।

नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू की है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सूचना और प्रोैद्योगिकी पर लोगों की निर्भरता हर क्षेत्र के लिए होगी। इसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भारत नेट योजना के तहत आगामी तीन महिने में तीन हजार 400 किलोमीटर आप्टिकल फाईबर बिछाने का काम तेज कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार भी आने वाले तीन महिनों में प्रदेश के 55 लाख लोगों को नि:शुल्क स्मार्ट फोन उपलब्ध करायेगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है।

तीन महिने में तीन हजार 400 किलोमीटर आप्टिकल फाईबर बिछाने का काम तेज कर दिया है

आम सभा को सांसद डा. बंशीलाल महतो और पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर ने भी संबोधित किया। सांसद डा बंशीलाल महतो ने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को विकास का पर्याय बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा विकास हुआ है। गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए योजना बनाने के साथ प्रदेश के मजदूरों, किसानों, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों से लेकर कालेज के छात्र-छात्राओं के लिए योजनाएं लागू कर उन्हें लाभान्वित किया है। सांसद डा. महतो ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बलौदा से उरगा-भैंसमा-करतला-हाटी होते धरमजयगढ़ मार्ग का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे करतला क्षेत्र तेजी से विकास करेगा।

सांसद डा. बंशीलाल महतो और पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर ने भी संबोधित किया

इसी तरह लेमरू से बडग़ांव, श्यांग से कुदमुरा मार्ग को बनाकर आवागमन को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने मड़वारानी में पेयजल समस्या दूर करने बनाई गई योजना तथा लबेद में एनीकट से पानी की उपलब्धता होने पर ग्रामीणों की एक बड़ी समस्या दूर होने की बात कही। पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अपने 14 साल के कार्यकाल में विकास की जो गंगा बहाई हेै, उसी का परिणाम है कि आज पिछड़े से पिछड़ा गांव की बड़ी समस्या दूर हो गई है। गांव-गांव में पक्की सडक़ का निर्माण होने के साथ बड़ी सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान भी दिया जा रहा हैै। उन्होंने कहा कि करतला एवं रामपुर क्षेत्र के गांव में विकास स्पष्ट दिखाई देता है। धान एवं तेंदूपत्ता बोनस मिलने से किसान भी खुश है।

आज पिछड़े से पिछड़ा गांव की बड़ी समस्या दूर हो गई है

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, छ.ग. हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सन्नी, छ.ग.खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष टिकेश्वर राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष देवीसिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला कंवर, नगर निगम के पूर्व सभापति अशोक चावलानी, संभाग आयुक्त बिलासपुर टी.सी.महावर, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव मुकेश बंशल, आयुक्त जनसंपर्क राजेश सुकुमार टोप्पो, कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button