Uncategorizedकोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा: जिला अस्पताल के ब्लडबैंक का होगा कायाकल्प, ब्लड कम्पोनेंट सेप्रेशन यूनिट भी लगेगी

कोरबा,  (Fourth eye news)। कोरबा के इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के ब्लडबैंक के कायाकल्प का प्रस्ताव आज कलेक्टर किरण कौषल की अध्यक्षता में हुई जीवन दीप समिति की बैठक में अनुमोदित हो गया। इस बैठक में यह भी तय हुआ कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून के विभिन्न अवयवों को अलग-अलग करने की सेप्रेषन यूनिट भी लगाई जायेगी। ब्लड बैंक में पुरानी हो गये संरचनाओं को भी ठीक किया जायेगा, साथ ही विद्युतीकरण और रंग-रोगन का भी काम कराया जायेगा।

ब्लड बैंक में सेप्रेषन यूनिट लग जाने से खून के विभिन्न अवयवों प्लाज्मा, आरबीसी, डब्ल्यूबीसी आदि को अलग किया जा सकेगा और आवष्यकतानुसार अलग-अलग मरीजों के ईलाज के लिये उपयोग किया जा सकेगा। ब्लडबैंक में खून को सुरक्षित रखने के लिये निर्बाध रूप से विद्युत उपकरणों को चलाने बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ जनरेटर की व्यवस्था भी की जायेगी।

इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. जयवर्धन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.बी बोर्डे, सिविल सर्जन डॉक्टर अरूण तिवारी, डीपीएम पद्माकर सिंदे सहित बालाजी ट्रामा यूनिट के संचालक और अन्य डॉक्टर भी शामिल हुये।
प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जॉंच के लिये कार्य-योजना बनाने दिये निर्देष:- जीवनदीप समिति की बैठक मे कलेक्टर कौषल ने जिले में कैंसर के मरीजों की जॉंच के लिये जरूरी व्यवस्था करने पर जोर दिया।

कौशल ने कहा कि अभी जिले में कैंसर की जॉंच कर मरीजों की पहचान के लिये कोई व्यवस्थित कार्य-योजना नहीं है। इससे कैंसर की पहचान और ईलाज में देरी हो जाती है और मरीज का रोग गम्भीर हो जाता है। कौषल ने हर सप्ताह एक दिन तय कर जिला अस्पताल में कैंसर की जॉंच के लिये व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने इस तय दिन के बारे में ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देष दिये ताकि दूर-दराज के इलाकों से संदिग्ध मरीज बुधवार को जिला अस्पताल आकर कैंसर की जॉंच करा सकें। कलेक्टर ने कैंसर की जॉंच के लिये अन्य जरूरी इंतजाम और कैंसर विषेषज्ञ डॉक्टरों से भी सम्पर्क करने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button