कोरबा : भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और कद्दावर आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर अपनी जीत के साथ उन्होंने प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पैंसठ प्लस का लक्ष्य दिया है। रामपुर सहित प्रदेश के मतदाता इस लक्ष्य को पूर्ण करने में निश्चित रूप से योगदान देंगे। बुधवार को जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोलह नामांकन दाखिल किये गये, जिसमें रामपुर से चार, कोरबा से छ:, कटघोरा से से चार और पाली तानाखार से दो उम्मीदवार शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : कांग्रेस के जयसिंह पर भारी भाजपा प्रत्याशी विकास महतो
नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की विधानसभा वार सूची इस प्रकार है:-कोरबा विधानसभा-अमरनाथ अग्रवाल (निर्दलीय), रामसिंह अग्रवाल (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस), पवन महंत (निर्दलीय), रज्जाक अली (निर्दलीय), राजेश पांडेय (निर्दलीय), विशाल केलकर (निर्दलीय), रामपुर विधान सभा-श्यामलाल कंवर (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), फूलसिंह राठिया (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस), ननकीराम कंवर (भारतीय जनता पार्टी), रामदयाल उरांव (निर्दलीय), पाली-तानाखार-अशोककुमार मरावी (बहुजन समाज पार्टी), लक्ष्मण सिंह उदय (राष्ट्रीय गोड़वाना पार्टी), कटघोरा विधान सभा- गोविंदसिंह राजपूत (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस), पुरूषोत्तम कंवर (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), लखनलाल देवांगन (भारतीय जनता पार्टी), सपूरनदास कुलदीप (माकपा)।