कोरबा पुलिस जिलेवासियों से मुलाकात कर समस्या का करेगी समाधान, एसपी ने जारी किया जनदर्शन कार्यक्रम का शेड्यूल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कोरबा पुलिस ने विशेष पहल की है। मुख्यमंत्री बघेल ने विगत दिनों एसपी,आईजी कॉन्फ्रेंस में आम जनता की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने जनदर्शन लगाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल ने जनदर्शन लगाने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भोजराम पटेल प्रति मंगलवार को सुबह 11 बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं आम जनता से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रति शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आम जनता से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
इसी प्रकार अनुविभाग स्तर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा की ओर से अपने कार्यालय में गुरुवार ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री की ओर से अपने कार्यालय में बुधवार और एसडीओपी कटघोरा की ओर से शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीण थाना/ चौकी के प्रभारी सप्ताह में 3 दिन और शहरी थाना/ चौकियों के प्रभारी सप्ताह में 2 दिन चलित थाना लगाकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे ।
कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के मॉनिटरिंग के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के अधीन मॉनिटरिंग सेल बनाया जाएगा।
जो प्राप्त होने वाले शिकायतों का सतत मॉनिटरिंग करेंगे। जनदर्शन में प्राप्त होने वाले शिकायतों में महिला,बुजुर्ग और बच्चों से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि चलित थाना लगाने के लिए उन ग्रामों को प्राथमिकता दिया जाए, जहां पर विवाद ज्यादा होते हों । यह भी निर्देशित किया गया है कि जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के संधारण के लिए एक रजिस्टर बनाया जाए, प्रति सप्ताह प्राप्त/निराकृत होने वाले शिकायतों के संबंध में जानकारी आम जन को समाचार पत्र /प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया जाए ।