कोरबा की स्लम बस्ती को मिले 55 लाख के विकास कार्य, दर्री क्षेत्र में पाँच निर्माण परियोजनाओं का भूमि पूजन

कोरबा। जिले के दर्री क्षेत्र स्थित श्रम नगर और प्रगति नगर की स्लम बस्ती को कुल 55 लाख रुपये की लागत से पाँच नए विकास कार्यों की सौगात मिली है। वार्ड क्रमांक 60 में आयोजित भूमि पूजन समारोह के दौरान वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग के मंत्री ने इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी और निर्देश दिए कि निर्माण कार्य सोमवार से शुरू कर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।
इस मौके पर महापौर संजूदेवी राजपूत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति नूतन सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी और वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन समेत निगम के कई पार्षद और अधिकारी उपस्थित रहे।
ये होंगे प्रमुख निर्माण कार्य:
डॉ. कश्यप घर से भूषण मेहर घर तक RCC रोड और नाली निर्माण – लागत ₹11.50 लाख
योगेश बरेठ घर से रमेश नवरंग घर तक RCC रोड और नाली – लागत ₹11.80 लाख
तारंग घर से प्रभू सतनामी घर तक RCC रोड और नाली – लागत ₹9.50 लाख
पप्पू सतनामी घर से प्रजापति घर तक RCC रोड और नाली – लागत ₹7.20 लाख
वार्ड 48, दशहरा मैदान के पास सामुदायिक भवन में शेड निर्माण – लागत ₹15 लाख
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि निगम क्षेत्र की जनता की सेवा और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। विधानसभा चुनाव के दौरान बस्तीवासियों ने जो मांगें रखी थीं, उन्हें आज पूरा किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने 15 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि से शेष सड़क व नाली निर्माण की घोषणा की, और दर्री मंदिर के सामने 25 लाख रुपये की लागत से भव्य डोम निर्माण की भी बात कही।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोरबा में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और लोगों की ज़रूरतों के मुताबिक कार्य किए जाएंगे।
महापौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि मंत्री का कोरबा से आत्मीय जुड़ाव है और वे हमेशा जनहित को प्राथमिकता देते आए हैं। कोरबा के महापौर रहते हुए उन्होंने विकास पुरुष के रूप में काम किया, जिसे आज भी याद किया जाता है।
इस आयोजन में पार्षदगण, निगम के एम.आई.सी. सदस्य, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारी, तथा बड़ी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित रहे।