मोदी सरकार की पहल: सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल ले जाने पर मिलेगा इनाम

दिल्ली। केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब सड़क दुर्घटना में घायल किसी शख्स को अस्पताल पहुंचाने पर आपको सरकार की तरफ से नकद इनाम मिलेगा। सोमवार को केंद्र सरकार ने बड़ा एलान किया और सड़क दुर्घटना से घायल होने वाले पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना की शुरुआत की।
इस योजना के तहत किसी भी शख्स को 5000 रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। यानी कि अब सड़क दुर्घटना में किसी के घायल होने पर उस शख्स को बिना किसी डर के अस्पताल पहुंचाया जा सकता है और ऐसा करने पर आपको सरकार की तरफ से इनाम भी मिलेगा।
पुरस्कार के अलावा पीड़ितों को ये भी मिलेगा
मंत्रालय ने बताया कि जो लोग सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करेंगे, उन्हें नकद पुरस्कार तो दिया जाएगा ही, साथ में एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को 1-1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।