कोरबा, एक पारिवारिक समारोह छी में परोसे गए कच्ची शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
समारोह में करीब 13 लोगों ने कच्ची शराब पिया, लेकिन तीन लोग ही प्रभावित हुए। प्रारंभिक तौर पर जहरीली शराब की आशंका जताई जा रही। वहीं पुलिस का कहना है कि जिस स्थान से शराब खरीदी गई थी, उसे एक दर्जन से अधिक लोगों ने पिया। जहरीली होने से सभी पर असर होता। अधिक शराब पीने की वजह से मौत की संभावना है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के गुरसियां गांव की यह घटना है। यहां निवासरत बहादुर लाल कंवर के घर नवजात शिशु पोता के जन्म पर रविवार की शाम को छी समारोह का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि समारोह में शामिल हुए समाज के लोगों के अलावा परिचितों के लिए शराब की व्यवस्था की गई थी।
गुरसियां के ही झरियामुड़ा मोहल्ले में अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वाले से खरीदे गए शराब को समारोह में उपयोग किया गया। भोजन बनाने के लिए गांव के ही रसोइया साधुराम गोड़ 55 वर्ष समेत छह लोग को काम दिया गया था। देर शाम करीब 7.30 बजे सभी ने शराब पिया। दो घंटे के अंदर रसोइया साधुराम गोड़, राजकुमार कुंभकार 28 वर्ष व इतवार कुंभकार की तबियत बिगड़ गई।
साधुराम ने समारोह स्थल में ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में सभी को रात 9.30 बजे पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत साधुराम को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान राजकुमार ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर अवस्था में इतवार को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में उसे रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति चिंताजनक बताई है।
निजी अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि इतवार के हाथ पैर नीले पड़ गए हैं। जहरखुरानी के मामले की तरह लक्षण मिले हैं। बांगो पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। उधर बांगो पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।