कोरबाछत्तीसगढ़बड़ी खबरें
कोरबा : अनियंत्रित इनोवा कार पुल से टकराई , 2 की मौत , पाँच गम्भीर
कोरबा : बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सडक़ हादसे की घटना सामने आई है। हादसे से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है।
ये खबर भी पढ़ें – जांजगीर-चांपा : बारातियों से भरी स्कार्पियो को हाईवा ने मारी टक्कर,
हादसे से घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज कार्रवाई कर रही है।
हादसे से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
दरअसल मामला बांगो थाना क्षेत्र का है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग लोरमी के रहने वाले हैं, जो किसी काम से सिंगरौली मध्य प्रदेश गए हुए थे। आज सुबह सिंगरौली से लौटते वक्त गुरसियां गांव के पास अचानक उनकी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इनोवा के इंजन वाला हिस्सा अंदर धंस गया है।