दिल्ली के सरस मेले में छाया ‘कोरिया अमृत मोदक’ और अचार, महिलाओं ने रच दिया कामयाबी का स्वादिष्ट इतिहास!

रायपुर। प्रगति मैदान में चल रहे सरस मेला 2025 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के स्वादिष्ट उत्पादों ने राजधानी में तहलका मचा दिया है। जिले के ‘अमृत मोदक’ और ‘कोरिया अमृत अचार’ ने न केवल आगंतुकों की जुबान पर राज किया, बल्कि बाजार में भी अपनी खास पहचान बना ली है।
कोरिया जिले के स्व-सहायता समूहों की महिलाएं अपने स्थानीय संसाधनों और पारंपरिक विधियों से बने उत्पादों को राष्ट्रीय मंच पर लाकर एक नई मिसाल पेश कर रही हैं।
उल्लेखनीय उपलब्धियाँ:
ज्योति महिला स्व-सहायता समूह ने 200 किलोग्राम ‘अमृत मोदक’ बेचकर ₹88,000 की आय अर्जित की।
जागृति महिला स्व-सहायता समूह ने 260 किग्रा अचार और 36 किग्रा पापड़-बड़ी बेचकर ₹1 लाख से अधिक की कमाई की।
मेले में आए खरीदारों और पर्यटकों ने इन उत्पादों की गुणवत्ता, स्वाद और पारंपरिक खुशबू की जमकर तारीफ की और भविष्य में ऑर्डर देने की इच्छा भी जताई।
महिला सशक्तीकरण की मिसाल:
जिले की महिलाओं की यह सफलता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन इन महिलाओं को हर स्तर पर सहयोग दे रहा है, ताकि उनका शैक्षणिक, पारिवारिक और सामाजिक विकास भी सुनिश्चित हो सके।



