कोविड-19 महामारीः एयर चीफ मार्शल भदौरिया से मिले PM मोदी, ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाने पर दिया बड़ा आदेश
नई दिल्ली. भारत में बेकाबू होते कोरोना वायरस के हालातों के बीच वायुसेना मदद के लिए आगे आई है. वायुसेना अपने विशेष विमानों के जरिए विभिन्न हिस्सों ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया से मुलाकात की. इस मुलाकात में वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी को देशभर में वायुसेना द्वारा कोरोना काल में की जा रही मदद के बारे में अवगत कराया. वायुसेना प्रमुख से हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन टैंकर और आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षित तरीके से और तेज़ आवाजाही पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़े इन ऑपरेशन के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वायु सेना के कर्मी सुरक्षित रहें.
ये खबर भी पढ़ें – असम समेत पूर्वोत्तर में 6.4 तीव्रता का भूकंप, राहुल गांधी ने सबकी सुरक्षा की कामना