
विवरण – दिनांक 29/12/18 को डाॅयल 112 वाहन को सूचना प्राप्त हुई कि जयस्तंभ चैक के पास जीप वाहन क्र. ब्ळ-03-2841 का चालक आसिफ खान अपने जीप वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आ रहा है। जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है कि सूचना पर डाॅयल 112 में तैनात पुलिस कर्मचारी द्वारा उक्त वाहन को रूकवाया गया लेकिन वाहन चालक आसिफ अपने वाहन को और तेजी से भगाने लगा जिसका पीछा कर वाहन चालक आसिफ को वाहन सहित पकड़ा गया।
आसिफ से अपने वाहन में ब्ळ-03 नंबर का उपयोग करने के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने उपरोक्त वाहन आॅक्सन में खरीदा था व अभी तक उक्त वाहन का नंबर परिवर्तन नहीं कराया था। जिस पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 279 भादवि. का अपराध कायम किया गया है तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् भी कार्यवाही की गई है।