मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
MP में एक ही दिन में 18 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार, श्मशानों पर शवों की कतार, पढ़िये पूरी खबर

भोपाल में मंगलवार को 18 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार हुआ है। एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का ये दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 18 सितंबर को 23 मौतें हुई थीं। सरकारी रिकॉर्ड से ये मौतें गायब हैं। शहर में कोविड मरीजों का अंतिम संस्कार भदभदा, सुभाष नगर घाट और झदा कब्रिस्तान पर हो रहा है। मंगलवार को दिनभर यहां वेटिंग रही। मुश्किल ऐसी कि अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची थी। लकड़ियों का भी बस एक दिन का स्टॉक बाकी हैं। इन तीनाें जगह पर बीते 7 दिन में 79 और 1 से 30 मार्च तक 132 अंतिम संस्कार होना दर्ज है।
ये खबर भी पढ़िए-अब 01 अप्रैल 2021 से नहीं चलेगी इन 7 बैंकों की पासबुक और चेकबुक,पढ़िये पूरी खबर