लायंस क्लब ने सामान्य सभा के साथ मनाया दीपावली मिलन समारोह
लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सामान्य सभा के साथ दीवाली मिलन समारोह 30 अक्टूबर को बड़े ही उत्साह, हर्षोल्लास व आतिशबाजी के साथ मनाया गया, एवं एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं सहित सप्रेम भेंट दिया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन कामायनी दुबे, लायन दीपक माखीजा, लायन शहनाज शेख, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन मीना सिंह, लायन संतोष खरे, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन श्रवण बेरिवाल, लायन शिव कुमार अग्रवाल, लायन एस.के. अग्रवाल, लायन कैलाश मोदी, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन राकेश अग्रवाल, लायन आशीष अग्रवाल, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लायन रमेश शर्मा, लायन रश्मि सिंह, लायन डॉ. जयपाल सिंह, लायन भगवती प्रसाद गोयनका, लायन दीपक कुमार अग्रवाल, लायन रामगोपान डिक्सेना, लायन पवन अग्रवाल (आटो सेंटर), लायन भगवती अग्रवाल, लायन अशोक मोदी, लायन सरफराज खान, लायन अमरेश सिघानियां, लायन रविशंकर सिंह, लायन कांता अग्रवाल, लायन मीना अग्रवाल,लायन दिनेश राठौर, लायन मनोज कुमार अग्रवाल एवं अन्य सभी लायन साथियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।