रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 31 मार्च को राजनांदगांव में प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान का औपचारिक समापन करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सवेरे 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे राजनांदगांव के ग्राम रवेली पहुंचेंगे और वहां स्वर्गीय दाउ मंदराजी स्मृति कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां फ्लाई ओव्हर का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह दोपहर 12.45 बजे स्टेट स्कूल परिसर स्थित ई-लाइब्रेरी में पी.एस.सी. कोचिंग का शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 12.55 बजे म्युनिसपल स्कूल परिसर में आयोजित लोक सुराज अभियान के समापन कार्यक्रम में गांधी सभाग्रह के लोकार्पण के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. सिंह शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का चेक वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह तीन बजे महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना करने के बाद 3.45 बजे रायपुर लौट आएंगे.