देशबड़ी खबरें

लखनऊ : मूसलाधार बारिश ने 24 घंटे के अंदर ली 27 की जान

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश और तूफान से पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है। बारिश के चलते वेस्टर्न यूपी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आंकड़ों की मानें तो गुरुवार से शुरू हुई यूपी के विभिन्न इलाकों में बारिश से कई हादसे हुए। इन हादसों में आगरा में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मैनपुरी में चार, मुजफ्फरनगर और कासगंज में तीन-तीन, बरेली तथा मेरठ में दो-दो, कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, रायबरेली, जालौन और जौनपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=g5huCzQJg7g

इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में हुई भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों के डीएम को निर्देशित किया है कि भारी वर्षा से मकान गिरने के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों को मानक के हिसाब से जल्द मुआवजा दिया जाए। वहीं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=zZSD5LZYqss

बारिश के चलते प्रभावित हुए लोगों को तत्काल राहत तथा पुनर्वास के इंतजाम कराने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक मॉनसून पूरे प्रदेश पर छा गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। पश्चिमी यूपी के इलाकों के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हुई है। इस दौरान मथुरा में सबसे ज्यादा 19 सेंटीमीटर बारिश हुई।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई

इसके अलावा कासगंज में 18, अलीगंज (एटा) में 16, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) और अलीगढ़ में 13-13, गौतम बुद्ध नगर में 10, राम सनेही घाट (बाराबंकी), गुन्नौर (बदायूं), जलेसर (एटा), सहसवान (बदायूं), देवबंद (सहारनपुर) और जसराना (फिरोजाबाद) में नौ एमएम बारिश हुई। ज्ञानपुर (भदोही) और गोरखपुर में आठ सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। इस बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर मण्डलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट आई है। फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ तथा आगरा मण्डलों में अधिकतम तापमान में काफी कमी दर्ज की गई।

गोरखपुर में आठ सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी

इलाहाबाद, झांसी, आगरा, वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, मेरठ तथा लखनऊ मण्डलों में यह सामान्य से खासा कम रहा। अगले 24 घंटों के दौरान भी बारिशमा का सिलसिला जारी रहने का अनुमान । विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक लगातार बारिश हो सकती है।

बारिशमा का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है

केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की वजह से घाघरा और शारदा नदियां उफान पर हैं। घाघरा नदी एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में खतरे के निशान को पार कर गई है, जबकि अयोध्या और तुर्तीपार में इसका जलस्तर लाल चिह्न के नजदीक पहुंच रहा है। शारदा नदी पलियाकलां में खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है। वहीं, शारदानगर में भी यह लाल चिह्न के करीब पहुंच रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button