
पूरे देश में शारदीय नवरात्री की शुरूआत हो चुकी है, राजधानी रायपुर भी माता की भक्ति में लीन है, रायपुर के अविनाश कैपिटल होम्स 2 में भी इस वर्ष नवरात्रि पर भव्य आयोजन किया जा रहा है । मां जगदम्बा की भव्य प्रतिमा की स्थापना के साथ ही यहां पूरे नौ दिनों तक पूजा-अर्चना और भक्ति का माहौल रहेगा ।
जिसमें पहले ही दिन से रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर मना रहे हैं । जिससे परिसर में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रौनक देखने को मिल रही है।
गरबा और डांडिया की धुनों पर बच्चे और महिलाएं पूरे उत्साह से थिरक रहे हैं। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं जहां मां दुर्गा की आराधना में गरबा नृत्य कर रही हैं, वहीं बच्चों की खुशी और जोश ने पूरे माहौल को खास बना दिया है।
इस आयोजन में हर आयु वर्ग के लोग, चाहे बच्चे हों, युवा हों या बुजुर्ग, सभी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एकजुटता और सामूहिकता को भी बढ़ावा दे रहा है।