बड़ी खबरेंमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेेश की सुबह की सुर्खियां

1. इस्लामिक संस्कृति अपनाने के लिए, हिंदू पत्नी प्रताड़ित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शहडोल के धनपुरी में आरोपी इरशाद खान को मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 के प्रावधानों के तहत अपनी हिंदू पत्नी को अपनी संस्कृति अपनाने के लिए कथित रूप से प्रताड़ित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. साल 2018 में पीड़िता इरशाद के साथ भाग गई थी और इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार उससे शादी कर ली थी. लेकिन शनिवार को वह अपने माता-पिता के पास वापस लौट आई और आरोप लगाया कि उसे इरशाद और उसके परिवार द्वारा उसकी संस्कृति अपनाने और उर्दू और अरबी भाषा सीखने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.

2. एमपी में 8वीं तक स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद, सीएम शिवराज ने की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड के चलते प्रदेश में कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी. आगामी शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगा. कक्षा 01 से 08 तक प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी तथा इनकी कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ होंगी. कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियों का पूरा पालन किया जाएगा. कक्षा 09 एवं 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में 01 या 02 दिन स्कूल बुलवाया  जाएगा.

3. कोरोना काल में कर्मचारियों सैलरी सरकार ने 10 महीने में बचाए 500 करोड़

भोपाल: राज्य सरकार ने 2020 फरवरी के बाद भर्ती हुए 5000 कर्मचारियों की 30 फीसदी सेलरी कट कर 500 करोड़ रुपए की बचत की है, जबकि इस दरम्यान यूपीएससी और पीएससी से भर्ती हुए अफसरों को शत प्रतिशत वेतन दिया। इस तरह प्रदेश में पहली बार अफसरों और कर्मचारियों की भर्ती के बाद वेतन निर्धारण में यह दोहरे मापदंड सामने आए हैं। इस साल प्रदेश में सीधी भर्ती और अनुकंपा से भर्ती हुए 5000 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन से फरवरी से नवंबर के बीच 500 करोड़ रुपए बचा लिए हैं।

 4. प्यारे मियां पर बच्चियों के शोषण का आरोप तय

 प्यारे मियां ने अपनी सहयोगी स्वीटी उर्फ हम्टी के साथ मिलकर 11 जुलाई की रात विष्णु हाईटेक सिटी स्थित फ्लैट में नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर डांस कराया और उनका शारीरिक शोषण किया था। शाहपुरा थाने में दर्ज मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) आलोक अवस्थी की अदालत ने प्यारे मियां सहित सभी 7 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। चालान में बताया था कि प्यारे मियां अनुसूचित जाति की नाबालिग बच्चियों को घर पर काम के बहाने रखकर उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाकर और पोर्न मूवी दिखाकर उनका शोषण करता था।

5. इंदौर में पहली बार उतरा फ्लाय बिग का प्लेन

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को फ्लाय बिग एयरलाइंस का पहला प्लेन उतरा। पहले प्लेन के आगमन पर एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्यूट दिया गया। नई एयरलाइंस फ्लाय बिग फ्लाइट जल्द इंदौर से अपनी फ्लाइट शुरू करेगी। यह इंदौर से भोपाल, जबलपुर, रायपुर, अहमदाबाद रूट पर फ्लाइट शुरू करेगी । खास बात यह है कि यह एयरलाइंस इंदौर को अपना हब (बेस) बनाएगी। एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट के संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। एयरलाइंस ने दो पार्किंग स्लॉट भी एयरपोर्ट पर ले लिए हैं।

6. खेती में खुशखबरी: 2 साल में 680 किसानों ने मक्का का उत्पादन बढ़ाया

आलीराजपुर जिले में कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देश में कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मक्का फसल लेने की पारंपरिक कृषि पद्धति से हटकर आधुनिक पद्धति से मक्का उपज से उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। इसके लिए वर्ष 2019-20 में जिलेभर के 250 किसानों का चयन किया जाकर आधुनिक पद्धति से मक्का फसल लगाने तथा उत्पादकता वृद्धि के लिए प्रोत्साहित किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button