गरियाबंद
सुपेबेड़ा में टीबी व किडनी की बीमारी से हुई फिर एक मौत

गरियाबंद। सुपेबेड़ा में टीबी व किडनी बीमारी से फिर एक मौत हुई है। बता दें 24 वर्षीय प्रदीप पुरैना की मौत हो गई है, बीती रात घर पर त दम तोड़ दिया। मरीज की गरियाबंद व रायपुर एम्स सहित कई जगह पर इलाज हो चुका था। सालभर पहले ही उसकी शादी हुई थी हुई थी,गांव में पसरा मातम सीएमओ ने टीबी और किडनी बीमारी दोनों से ग्रसित होने की बात कही।