बॉलीवुड

भिलाई:अंधे कत्ल का हुआ खुलासा

 भिलाई : बुधवार सुबह जी.आर.पी. पुलिस चौकी चरोदा के पास जी.ई. सर्विस लेन के किनारे झाडियों के पास एक युवक की रक्त रंजित शव पडे होने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा आदि की कार्यवाही की गई। शव की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये फलस्वरुप मृतक का राज कुमार सेन उर्फ राज सेन पिता रोहित सेन निवासी प्रोफेसर कॉलोनी मदर प्राईड स्कूल पुरानी बस्ती रायपुर के नाम से शिनाख्तगी हुई। मृतक के भाई ललित सेन के द्वारा शव का शिनाख्त किया गया प्रकरण में सूचना कर्ता बहादुर सिंग बाघ पिता राजा राम बाघ निवासी बी.एम.चरौदा की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रं. 14/18 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिले में घटित इस नृशंस हत्याकांड की घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आपरेशन डी.आर. पोर्ते उप.पुलिस अधीक्षक क्राईम के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देकर लगाया गया टीम द्वारा मार्गों पर टोलप्लाजा में लगे एवं मृतक के घर के आस-पास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज प्राप्त कर सुक्ष्मता से अवलोकन  किया गया मृतक के सम्सत रिश्तेदारों दोस्तों जान-पहचान के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। इसी के साथ-साथ मृतक के स्थानिय दुर्ग-भिलाई में लिंक की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि कोसानगर सुपेला निवासी रियाज खान, दयाल सोनी रामलाल तथा रॉकी उर्फ लक्की गुर्दे नाम के व्यक्ति कोसानाला में ही शराब पीने के दौरान चरौदा में रायपुर जाते समय किसी व्यक्ति को चाकू से मार देने की बात-चीत किये है कि सूचना पर उक्त चारों संदिग्धों पर गोपनीय रुप से विशेष निगाह रखी जा रही थी उक्त चारों में से रियाज, रॉकी एवं दयाल का मोबाईल नं. हासिल किया गया। उनके नंबरों के सीडीआर प्राप्त कर  सूक्ष्मता से अवलोकन कर विश्लेषण किया गया। जिसमें उक्त चारों में से रियाज, रॉकी एवं दयाल का मोबाईल नं. हासिल किया गया। उनके नंबरों के सीडीआर प्राप्त कर सूक्ष्मता से अवलोकन कर विश्लेषण किया गया। जिसमें उक्त तीनों संदिग्धों की उपस्थिति घटना को घटना स्थल के आस-पास दिखाई दे रही थी संदिग्धों के पूर्व अपराधिक चरित्र के संबंध में भी पतासाजी की गई जिसमें परिणाम स्वरुप संदिग्धों का अपराधिक चरित्र का होना पता चला तथा थाना सुपेला में संदिग्धों के विरुद्ध विभिन्न अपराधिक प्रकरणों का दर्ज होना पता चला। संदिग्धों के संबंध में यह भी पता चला कि घटना 8 जनवरी 2018 को इनके द्वारा कोसानगर में एक मारपीट की घटना घटित हुई थी उस समय रायपुर से इनके एक-दो दोस्त भी आये हुए थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button