
बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक ने सिटी कोतवाली एवं क्राईम ब्रांच की टीम को अवैध शराब पकडऩे हेतु निर्देशित किया था जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना कोतवाली महासमुंद द्वारा जिले मे मुखबीर लगा कर अवैध शराब तस्करों की पतासाजी की जा रही थी उसी दौरान मुखबीर द्वारा बताया गया की नयापारा देशी शराब भठठी के बाहर हरर्षीत हरपाल के चखना दुकान के पीछे दो व्यक्ति अवैध शराब रखे है
सूचना पर क्राईम ब्रांच महासमुन्द व थाना कोतवाली महासमुंद द्वारा मौके पर पहुच कर रेड की कार्यवाही की गई जिस पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को दो बोरी में देशी शराब का पौवा रखे मिला उस व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम जयसिंग क्षत्रीय पिता अनामो क्षत्रीय उम्र 69 वर्ष साकिन बजरंग चौक वार्ड नं0 11 नयापारा महासमुंद का होना बताया तथा उक्त शराब को राहुल विसकर्मा नामक व्यक्ति द्वारा बिक्री करने के लिये रखना बताया जो मौके पर से भाग गया था
सिटी कोतवाली एवं क्राईम ब्रांच की टीम को अवैध शराब पकडऩे हेतु निर्देशित किया था
जयसिंग क्षत्रीय की तलाशी लेने पर उनके कब्जे में रखे दो नग प्लास्टिक बोरी में 1. पीले रंग के बोरी में 125 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180 द्वद्य शराब भरी। 2. सफेद रंग की बोरी में 135 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 260 पौवा जुमला शराब 46 लीटर 800 द्वद्य किमती 13000 रूपये बरामद किया गयाा भागने वाले आरोपी राहुल का पतासाजी किया जा रहा था
जो देर रात में बडी मशक्कत के साथ राहुल विसकर्मा को उसके घर के पास रैकी कर पकडा गया *यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के निर्देशन में क्राईम ब्रांच ,उ0 नि0 संजय सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी एस0 एस0 ठाकुर, सउनि दरबारी राम तारम, प्र0आर0 श्रवण दास, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव आर0 कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर द्वारा किया गया।
2 ) रायगढ़ : घर के सामने से मोटर सायकल चोरी ,मामला दर्ज
रायगढ़ : बाजारपारा बरमकेला में रहने वाले बालमुकुंद नायक पिता प्रेम प्रकाश नायक उम्र 24 वर्ष की बस स्टैण्ड बरमकेला के पास नायक कोल्ड्रींक एवं मोबाईल दुकान है। 14 मई को दोपहर करीब 2/00 बजे बालमुकुंद नायक अपने घर के सामने मोटर सायकल बजाज प्लेटिना ष्टत्र 13 श्व 5735 को खड़ा किया था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
रिपोर्टकर्ता बालमुकुंद नायक के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 89/18 धारा 379 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
3 ) रायपुर : दो महिला हुई चेन स्नेचिंग की शिकार
रायपुर : मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के जिंदल इस्पात के पास रविवार को एक महिला चैन स्नेचिंग की शिकार हो गई। प्रार्थिया की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी निवासी बबीता तारक ने थाने में शिकायत किया कि वह शादी कार्यक्रम में शामिल होने आरंग आई थी। 13 मई को अपने पति के साथ मोटरसायकल में सवार होकर आरंग से वापस रायपुर जा रही थी तभी राजू ढाबा और जिंदल इस्पात के मध्य एक सीडी डिलक्स बाईक क्रमांक सीजी 04 डीडी 1417 से अज्ञात युवक प्रार्थिया के बगल में आया और उसके गले में पहने मंगलसूत्र को छीनकर भाग गया। लूटे गए मंगलसूत्र की कीमत करीब 8 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थिया ने बताया कि उक्त अज्ञात युवक का उम्र करीब 25-26 वर्ष के आसपास है।
प्रार्थिया की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है
प्रार्थिया की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बताया जाता है कि इसी तरह 12 अप्रैल को ग्राम भानसोज निवासी प्रार्थिया प्रतिमा साहू अपने पति के साथ मोपेड में सवार होकर रायपुर आ रही थी तभी सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज के पास बाईक सवार अज्ञात युवक ने मुंह में स्कार्फ बांधकर प्रार्थिया के बगल में आया और उसके गले में पहने मंगलसूत्र व 4 गेंहू दाना को पार कर दिया। लूटे गए जेवर की कीमत करीब 15 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थिया शादी में व्यस्त होने के कारण थाने में लेट शिकायत की। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
4 ) रायपुर युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर : संतोषीनगर मोड़ के पास दो युवकों ने एक युवक से मारपीट कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोकुल बघेल पिता गणेश बघेल 28 वर्ष संतोषीनगर टिकरापारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी टहलने निकला था तभी मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी पप्पु अपने दोस्त के साथ प्रार्थी के पास आया और प्रार्थी से विवाद कर डंडे से मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
5 ) रायपुर : अस्पताल परिसर के पास खड़ी कार पार
रायपुर : पचपेड़ीनाका स्थित अंजली अस्पताल परिसर के पास खड़ी कार को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मानुराम कन्नौजे पिता गोवर्धन कन्नौजे 34 वर्ष ग्राम कठिया मंदिरहसौद का रहने वाला है।
अंजली अस्पताल परिसर के पास खड़ी कार को अज्ञात चोर ने पार कर दिया
बताया जाता है कि 16 मई की रात प्रार्थी अपनी ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 04 एलबी 3863 को पचपेड़ीनाका स्थित अंजली अस्पताल परिसर के पास खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने कार को पार कर दिया। चोरी गए कार में सेमसंग का मोबाईल रखा था। चोरी गए कार की कीमत करीब 8 लाख 10 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।