छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

महतारी वंदना योजना: अब जरूरी हुआ ई-केवाईसी, नहीं तो रुक जाएगी अगली किश्त!

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब इस योजना के सभी लाभार्थियों को E-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
दरअसल, जल्द ही सरकार योजना की 22वीं किश्त जारी करने जा रही है, लेकिन जिन हितग्राहियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके खातों में अगली राशि रोक दी जाएगी।

राज्य में फिलहाल करीब 69.26 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं। हालांकि, इनमें से लाखों महिलाओं का केवाईसी अब तक नहीं हुआ है। पहले चरण में 4.25 लाख महिलाओं का ई-केवाईसी करवाने का लक्ष्य तय किया गया है।

सरकार ने इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। वे अपने क्षेत्र की लाभार्थियों को प्रेरित कर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) तक पहुंचाने का काम करेंगी। प्रत्येक क्षेत्र के लिए संबंधित बीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमी) का नाम व मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है ताकि प्रक्रिया में आसानी हो।

ई-केवाईसी प्रक्रिया और नियम

ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवाईसी अटल डिजिटल सुविधा केंद्र या ग्राम पंचायत भवन में की जाएगी।

शहरी क्षेत्रों में यह प्रक्रिया वार्ड कार्यालयों में होगी।

ई-केवाईसी केवल CSC या बीएलई द्वारा किया जाएगा — किसी निजी ऑपरेटर द्वारा नहीं।

यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है, किसी भी लाभार्थी से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

हर शिविर में उपस्थित लाभार्थियों का रजिस्टर और हस्ताक्षर सूची तैयार की जाएगी।

ई-केवाईसी प्रचार के लिए ग्राम मुनादी और व्हाट्सएप ग्रुप्स का उपयोग किया जाएगा।

जिनका बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण असफल होगा, उन्हें आधार केंद्र जाकर डेटा अपडेट कराने की सलाह दी जाएगी।

जो महिलाएं अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवा पाई हैं, वे जल्द से जल्द निकटतम CSC या पंचायत भवन जाकर यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उनकी अगली किश्त में कोई बाधा न आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button