नई दिल्ली, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के हलिकॉप्टर शॉट ने पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली है, बच्चे भी अब इसकी प्रेक्टिस करते दिखाई देते हैं. ऐसी है एक बच्ची का वीडियो भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें 7 साल की भारतीय बच्ची का घर पर हेलीकॉप्टर शॉट्स मारते हुए एक वीडियो साझा किया ।
वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से उनकी तुलना की गई है, जिन्होंने इस शॉट का आविष्कार किया था। चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “गुरुवार थंडरबोल्ट … हमारी अपनी परी शर्मा। क्या वह सुपर प्रतिभाशाली नहीं है?” एक छोटी क्लिप में परी शर्मा को हेलीकॉप्टर शॉट को शानदार तरीके से अंजाम देते हुए देखा जा सकता है.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े