देश
प्रधानमंत्री मोदी के ‘दीदी ओ दीदी’ पर महुआ मोइत्रा का पलटवार, ट्वीट कर बोली- ‘मोदी गो मोदी’

बंगाल में भाजपा और टीएमसी दोनो ही अपने मिशन के लिए जोरदार चुनाव प्रचार में जुटी हैं। बुधवार को बंगाल के कांथी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था।

पीएम मोदी ने मंच से तंज भरे लहजे में दीदी को पुकारा। उन्होंने कहा था, ‘जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है. ओ दीदी, ओ दीदी… अरे दीदी… बंगाल का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है।’ पीएम मोदी के ‘दीदी ओ दीदी’ वाले बयान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा ने तगड़ा पटलवार किया है। उन्होंने कहा, इस बार बंगाल ‘गो मोदी गो’ करेगा।