देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला: आर्मी ट्रक में लगी आग, RPF की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी

मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची आर्मी स्पेशल मालगाड़ी में लोड एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
इस ट्रेन से भोपाल से जोधपुर जा रहे सेना के जवानों और लगभग एक दर्जन ट्रकों में आर्मी का सामान लदा हुआ था। जैसे ही ट्रेन सुबह 8:48 बजे स्टेशन पर पहुंची, एक ट्रक में अचानक आग लग गई।
मौके पर मौजूद RPF (रेलवे सुरक्षा बल) ने बिना समय गंवाए तुरंत कार्रवाई की और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन ट्रैक की ओवरहेड वायर (OHE) क्षतिग्रस्त हो गई।
आग लगने की वजह तकनीकी गड़बड़ी मानी जा रही है, और मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। संभवतः जांच टीम जल्द मौके पर पहुंचेगी।