खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनिज परिवहन में लगे 13 हाईवा वाहन जब्त

रायपुर । जिले में खनिज विभाग ने अवैध खनिज परिवहन पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 31 अगस्त और 1 सितम्बर की रात को आरंग, नयापारा, माना और विधानसभा क्षेत्रों में नाकेबंदी कर जांच की गई, जिसमें रेत, मुरम और गिट्टी से लदे कुल 13 हाईवा वाहनों को जब्त किया गया।
इनमें 8 हाईवा रेत से, 2 मुरम से और 3 गिट्टी से भरे हुए थे। जब्त किए गए वाहनों को मंदिर हसौद, विधानसभा और खरोरा थाना क्षेत्रों में रखा गया है।
खनिज विभाग की यह कार्रवाई उपसंचालक प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन में की गई, जबकि अभियान का नेतृत्व खनिज सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा ने किया। जांच दल में जितेंद्र केसरवानी, लोकेश वर्मा और जितेंद्र वर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से रेत उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद गरियाबंद, धमतरी, मोमेला और महासमुंद से अवैध रेत परिवहन की गतिविधियां जारी थीं, जिन्हें रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है।
जब्त वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।