शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, मृतकों के परिवारों के देंगे 5000 रुपए हर महीने पेंशन
भोपाल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, कई परिवारों के मुखिया भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं । ऐसे में गरीब परिवारों के सामने भूखे मरने की तक नौबत आ गई है । इस महामारी में जान गंवाने वाले ऐसे परिवारों के लिए शिवराज सिंह सरकार ने एक बड़ी घोषणा कर दी है । अब एमपी सरकार उन परिवारों के लिए 5000 रुपए मासिक पेंशन देने जा रही है । जिनके घर के मुखिया ने इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवा दी है ।
इस मामले में एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है, शिवराज सिंह ने लिखा है कि-
#COVID19 महामारी ने कई परिवारों को तोड़कर रख दिया। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया और कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। वे बच्चे, जिनके पिता, अभिभावक का साया उठ गया और कोई कमाने वाला नहीं है, इन परिवारों को रु.5000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।
निश्चित रूप से हमारे देश में कोरोना वायरस के चलते लाखों लोग जान गंवा चुके हैं । और बच्चों के सिर से उनके मां-बाप का साया उठ गया है । क्योंकि इस दूसरी लहर में कई कम उम्र के लोगों की जान भी गई है । ऐसे में शिवराज सरकार का यह फैसला बड़ा कदम साबित हो सकता है ।